हिसार : प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक नर सिंह ने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कर्मचारियों को किया सम्मानित
- Admin Admin
- Mar 28, 2025

हिसार, 28 मार्च (हि.स.)। उत्तर रेलवे में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एवं
जिले के आदमपुर निवासी नरसिंह ने वाणिज्य विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों
को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पुरस्कार समारोह का शुक्रवार काे आयोजन उत्तर
रेलवे के प्रधान कार्यालय बड़ौदा हाउस में आयोजित किया गया। इस अवसर पर वाणिज्य विभाग
के उच्च अधिकारी मौजूद थे।
कार्यक्रम में प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने शुक्रवार काे टिकट चेकिंग स्टाफ, पार्सल
स्टाफ, बुकिंग स्टाफ को दिशा निर्देश दिए कि वे अपना कार्य पूरी लगन, तत्परता व ईमानदारी
से करें ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबंधक
नरसिंह ने टिकट चेकिंग स्टाफ को अपनी ड्यूटी का तत्परता से पालन करने के लिए निर्देशित
किया जिससे बेटिकट यात्रियों को समय पर दंडित किया जा सके। उन्होंने रेलवे स्टेशनों
पर चेकिंग स्टाफ को भीड़ प्रबंधन में भी अपनी भूमिका सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश
दिए तथा समस्त वाणिज्य विभाग को निर्देश दिया कि कोई भी कार्य लंबित न रखकर निश्चित
समयावधि में पूर्ण किया जाए
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर