यमुनानगर: नहर की सफाई करते मिला ग्यारह माह से लापता व्यक्ति का शव

यमुनानगर, 1 अप्रैल (हि.स.)। ग्यारह महीने पहले अपनी दुकान से घर के लिए निकले लापता व्यक्ति का शव गांव बेगमपुर के पावर हाउस के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर की सफाई के दौरान रेत में दबा मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची व शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के उपरांत पोस्टमार्टम कराकर शव परिजन को सौंप दिया। परिजन ने शव के डीएनए कराने की बात कही। पुलिस के अनुसार बीएनएसएस 194 के तहत कार्रवाई की गई ।

थाना प्रताप नगर के जांच अधिकारी सुखविंदर सिंह ने मंगलवार को बताया कि बेगमपुर के पावर हाउस के नजदीक पश्चिमी यमुनानगर की सफाई का काम हर साल की तरह चल रहा है और इस दौरान रेत में एक शव दबा हुआ मिला। जिसकी शिनाख्त अमित के नाम से परिवार द्वारा उसके कपड़ों से की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आज पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजन को सौंप दिया।

जांच अधिकारी ने यह भी बताया कि अमित प्रतापनगर में कपड़े की दुकान करता था और मई 2024 को दुकान से घर नहीं पहुंचा था और लापता था। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है। अमित विवाहित था और उसके दो छोटे बच्चे भी हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग

   

सम्बंधित खबर