चीफ जस्टिस ने वर्चुअल मोड में किया रामगढ़ कोर्ट में नालसा वीर परिवार सहायता योजना का उद्घाटन

रामगढ़, 13 सितंबर (हि.स.)। झारखंड हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस तारलोक सिंह चौहान ने शनिवार को वर्चुअल मोड में नालसा वीर परिवार सहायता योजना का उद्घाटन किया। रामगढ़ व्यवहार न्यायालय परिसर में उद्घाटन के इस कार्यक्रम के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे। इस अवसर जस्टिस सह कार्यकारी अध्यक्ष झालसा सुजीत नारायण प्रसाद और मेजर जनरल सज्जन सिंह मान जीओसी, 23 इन्फेंट्री डिविजन भी वर्चुअल रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड के सभी व्यवहार न्यायालयों में एक साथ ऑनलाइन किया गया।

इस उद्घाटन के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार व्यवहार न्यायालय में न्यायिक पदाधिकारी राजीव आनंद, प्रधान न्यायाधीश कुटुंब न्यायालय, विशाल श्रीवास्तव, जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम एवं व्यवहार न्यायालय के सभी न्यायिक पदाधिकारी ऑनलाइन उपस्थित थे। साथ ही कुमार अरविंद सिंह (भूतपूर्व सैनिक) पैनल अधिवक्ता डालसा, रामगढ़ एवं मुन्ना गोप, (भूतपूर्व सैनिक), पैरा लीगल वालंटियर, डालसा रामगढ़ इस उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर