
रांची, 17 जून (हि.स.)।
रांची के उपायुक्त् (डीसी) मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को रांची समाहरणालय के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षक किया। इस दाैरान उपायुक्त ने पदाधिकारी- कर्मियों की कार्यशैली का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में डीसी ने जिला कल्याण शाखा काे कार्यालय से अनुपस्थित पाया। नलिता कुमारी महतो एवं विकास जायसवाल (कार्यालय लिपिक) को शो कॉज करने का निर्देश दिया। कार्यालय के मुख्य लिपिक दिलीप कुमार को आईडी कार्ड नहीं पहनने के कारण और दिनेश कुमार पासवान क्लर्क को अपने टेबल पर नेम प्लेट नहीं लगाने पर शो कॉज करते हुए जल्द जवाब देने के निर्देश दिया।
डीसी के औचक निरिक्षण के क्रम में सभी पदाधिकारी कर्मियों में काम करने की ललक और भय दोनो दिखी।
डीसी ने सख़्त लहजे में कहा की सभी पदाधिकारी-कर्मी ससमय कार्यालय आए। देर से कार्यालय आने वालें और बिना जानकारी दिए अपने कार्यालय से अनुपस्थित पाए जाने वालें पदाधिकारी-कर्मी पर सुनिश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी।
मौके पर उन्होंने कार्यालयों में व्यवस्थित रूप से काम करने वाले पदाधिकारी कमिर्यो के कार्यों का सराहना की।
उन्होंने कहा कि इस तरह के औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि जिला प्रशासन के कार्यालयों में अनुशासन, स्वच्छता और कार्यकुशलता बनी रहे। इसे हर अधिकारी पदाधिकारी और कर्मियों का आत्मसात करने की आवश्यकता है।
डीसी ने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य आम जनता को बेहतर और समयबद्ध सेवाएं प्रदान करना है। कार्यालयों की स्वच्छता और कर्मचारियों की उपस्थिति इस दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। हमारी प्राथमिकता है कि सभी कार्यालय सुव्यवस्थित और कार्यकुशल हों, ताकि जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar