मुख्यमंत्री आतिशी ने जनसभा कर लोगों से समर्थन मांगा

नई दिल्ली, 20 जनवरी (हि.स.)। दिल्ली की मुख्यमंत्री और कालकाजी विधानसभा से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी ने कालकाजी एक्सटेंशन पॉकेट ए-14 में साेमवार काे जनसभा कर समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हर महिला को 2100 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी और बुजुर्गों का सारा इलाज मुफ्त होगा। दिल्ली की जनता को तय करना है कि मुफ्त और 24 घंटे बिजली चाहिए या फिर भाजपा शासित राज्यों की तरह महंगी बिजली चाहिए।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के नेता जब दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री को अपशब्द कह सकते हैं तो एक आम महिला को कैसे सुरक्षा दे सकते हैं? दिल्ली में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है। इसलिए उनको वोट देने का मतलब अपना वोट बर्बाद करना है। भाजपा और कांग्रेस वाले पैसे, जूते, कंबल, कपड़े बांटें तो ले लेना लेकिन वोट सिर्फ आम आदमी पार्टी को देना।

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा इलाके में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव का दिन बहुत जरूरी दिन होता है, क्योंकि जनता वोट एक दिन डालती है लेकिन उस वोट का असर 5 साल तक चलता है। इसलिए सही जगह पर वोट डालना जरूरी है, जिससे 5 साल तक हमारी जिंदगी में सुधार हो। लेकिन चुनाव के वक्त हर तरह के लोग आकर कई तरह की बात करते हैं।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 5 साल पहले जनता ने मुझे वोट देकर विधायक बनाया। पांच साल पहले जनता ने अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री बनाया था। जब से अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री बने, उन्होंने दिल्ली के आम और गरीब लोगों को सुविधा देने का काम किया।

आतिशी ने कहा कि भाजपा की 20 राज्यों में सरकार है। मैं भाजपा के प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी को चुनौती देती हूं कि आपकी 20 राज्यों में सरकार है लेकिन एक राज्य बता दें, जहां 24 घंटे और मुफ्त बिजली आती है। इनकी महाराष्ट्र में सरकार है। वहां 200 यूनिट बिजली का बिल 4,800 रुपये आता है। अब जनता को फैसला करना है कि उन्हें जीरो बिजली का बिल देना है या 4 हजार रुपये का बिल देना है। अगर जनता कमल का बटन दबाएगी तो हर महीने 4 हजार रुपये बिजली का बिल आएगा।

मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि 10 साल पहले सरकारी स्कूलों की हालत बहुत खराब होती थी। उन स्कूलों की छत से पानी टपकता था, टॉयलेट गंदे होते थे, पीने का पानी नहीं होता था और बच्चे टाट पट्टी पर बैठकर पढ़ते थे। अब सरकारी स्कूलों में काफी सुधार हुआ है।

अंत में उन्होंने कहा कि कालकाजी भूमिहीन कैंप में कई लोगों को घर नहीं मिला है। हम लोग उनके घर का केस लड़ रहे हैं। जब तक लोगों को घर नहीं मिलता है, हम कोई कैंप नहीं टूटने देंगे। यह मेरा वादा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर