पुणे जिले में एक कंपनी में घुसकर दो लोगों ने फायरिंग की, कंपनी का मालिक घायल
- Admin Admin
- Jan 20, 2025
मुंबई, 20 जनवरी (हि.स.)। पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में स्थित कैलाश स्टील कंपनी में सोमवार दोपहर में दो लोगों ने फायरिंग की और फरार हो गए। इस घटना में कंपनी के मालिक अजय सिंह घायल हो गए, उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इस घटना की छानबीन पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार आज दोपहर में कैलाश स्टील कंपनी में दो अज्ञात बदमाश मोटर साईकिल से आए और कंपनी में ही मालिक अजय सिंह पर दो राउंड फायरिंग की। इसके बाद बदमाश उसी मोटरसाइकिल से फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पिंपरी चिंचवड़ पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल कंपनी मालिक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। इस घटना की जांच सीसीटीवी के आधार पर की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त शिवाजी पवार ने मीडिया को बताया कि इस मामले में फरार बदमाशों को ढूढने के लिए दस टीम गठित कर दी गई है। घायल कंपनी मालिक ने बताया है कि उन्हें रंगदारी मांगने के लिए किसी ने फोन नहीं किया था। इसके बाद भी पुलिस इस मामले की हर ऐंगल से जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव