‘आपका विधायक-आपके द्वार’ अभियान में मुख्मंत्री आतिशी ने लोगों से किया संवाद

नई दिल्ली, 19 अक्टूबर (हि.स.)। आम आदमी पार्टी (आआपा) द्वारा शुरू किए गए ‘‘आपका विधायक-आपके द्वार’’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को मुख्यमंत्री आतिशी ने कालकाजी विधानसभा के भरत नगर, गोविंदपुरी और गोविंदपुरी एक्सटेंशन इलाकों में जनता के समक्ष दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को रखा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने पिछले 10 सालों में दिल्ली के गरीब से गरीब तबके को बेहतर सुविधाएं दीं क्योंकि वे आम आदमी के संघर्ष को समझते हैं। उन्होंने कहा कि पूरे देश में केजरीवाल एकमात्र ऐसे नेता हैं जो मुफ्त बिजली, स्कूल, अस्पताल, महिलाओं की बस यात्रा और बुजुर्गों की तीर्थ यात्रा दे सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल जनता के टैक्स के पैसे खुद की जेब में रखने के बजाय जनता पर खर्च करते हैं, भाजपा इसे मुफ्त की रेवड़ी बताती है। यदि जनता के टैक्स के पैसे से जनता को फ्री बिजली-पानी, फ्री शिक्षा-इलाज, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा करवाना मुफ्त की रेवड़ी बांटना है तो केजरीवाल इसे जारी रखेंगे। आतिशी ने कहा कि जनता जानती है, आम लोगों के लिए काम करना बस केजरीवाल को आता है, इसलिए दिल्ली के लोग दोबारा अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाएंंगे।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल के मार्गदर्शन में आआपा के सभी विधायक हर गली, मोहल्ले और चौराहे पर जाकर अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में किए गए काम और दिल्ली सरकार द्वारा जनता के लिए किए गए कामों का हिसाब दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / कुमार अश्वनी

   

सम्बंधित खबर