सांसद व डीएम ने बेरामशीन एवं ऑडियो मीटर का लोकार्पण किया

इस मशीन की स्थापना से मूक व बधिर लोगों को होगा काफ़ी लाभ

हरदोई, 16 अक्टूबर (हि.स.) लोकसभा सांसद जय प्रकाश ने बुधवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ सौ शय्या अस्पताल में बेरामशीन एवं ऑडियो मीटर का लोकार्पण किया।

इस मौके पर सांसद ने कहा कि जनपद में बेरामशीन की आवश्यकता लम्बे समय से महसूस की जा रही थी और आज यह आवश्यकता पूरी हो गयी है। डीएम ने कहा कि नयी मशीन की स्थापना से मूक व बधिर लोगों को काफ़ी लाभ होगा। डॉ. हर्षिता ने सांसद व डीएम को मशीन की पूरी कार्य प्रणाली के बारे में बताया। जिलाधिकारी ने स्वयं मशीन के सामने बैठकर श्रवणता की जाँच करायी।

सीएमओ डा. रोहताश कुमार ने मरीजों व तीमारदारों के लिए एक वेटिंग रूम की आवश्यकता के बारे में बताया। सांसद जय प्रकाश ने वेटिंग रूम के लिए पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर सीएमएस सौ शय्या अस्पताल डॉ. मनोज श्रीवास्तव, सीएमएस महिला अस्पताल डॉ सुबोध कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

   

सम्बंधित खबर