मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उदयपुर पहुंचकर अरविंद सिंह मेवाड़ को दी श्रद्धांजलि
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

उदयपुर, 25 मार्च (हि.स.)।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार सुबह उदयपुर पहुंचे और सिटी पैलेस जाकर मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत के पुत्र लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ एवं परिवार के अन्य सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अरविंद सिंह मेवाड़ के निधन से मेवाड़ की समृद्ध सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने मेवाड़ की परंपराओं एवं गौरवशाली इतिहास को सहेजने और पर्यटन के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश इस दुःख की घड़ी में परिवार के साथ खड़ा है।
इस अवसर पर कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद मुख्यमंत्री ने सिटी पैलेस में अन्य गणमान्य व्यक्तियों से भी चर्चा की। उल्लेखनीय है कि अरविंद सिंह मेवाड़ को मेवाड़ की संस्कृति, धरोहर संरक्षण और पर्यटन के नए आयाम स्थापित करने के प्रति उनके योगदान के लिए जाना जाता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता