मणिपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर और कोडीन सिरप जब्त कर दो लोगों को किया गिरफ्तार

मणिपुर पुलिस ने ब्राउन शुगर और कोडीन सिरप के साथ गिरफ्तार दो लोगों की तस्वीर।

इंफाल, 14 मई (हि.स.)। मणिपुर पुलिस ने अलग-अलग अभियानों में ब्राउन शुगर और कोडीन सिरप के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि चुराचांदपुर ज़िले के लानवा गांव में मणिपुर पुलिस ने एक व्यक्ति के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध ब्राउन शुगर बरामद की। पुलिस ने वाअल वेंग, ए/पी लानवा गांव निवासी मुंगसंगलियान उर्फ डेविड (33) के कब्जे से 112 साबुन डिब्बों में रखे कुल 1267 ग्राम (साबुन डिब्बों को छोड़कर) ब्राउन शुगर जब्त की। यह कार्रवाई चुराचांदपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत की गई, जहां से आरोपित को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।

इसी तरह की एक अन्य कार्रवाई में, मणिपुर पुलिस ने थौबल ज़िले के लिलोंग हाओरेबी तुरेल अहानबी कलेइखोंग स्थित उसके घर से फातिमा (44) नामक महिला को गिरफ्तार किया। उसकी तलाशी में “कोडीन फॉस्फेट एवं ट्राइपोलिडिन एचसीएल सिरप 100 मिली (टसरेक्स-टीआर)” की 51 बोतलें बरामद की गईं।

पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर