छात्र नेताओं ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर की छात्र संघ चुनाव कराने की मांग

नैनीताल, 11 नवंबर (हि.स.)। कुमाऊं विवि के छात्रों ने युवा एकता मंच के नाम से सोमवार को छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर अपर आयुक्त जीवन सिंह नग्याल के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक ज्ञापन भेजा गया है। इससे पूर्व ज्ञापन साैंपने के लिये जब छात्र नेता कमिश्नरी तक पहुंचने का प्रयास कर रहे थे, पुलिस ने उन्हें लोक निर्माण विभाग कार्यालय के समीप बैरिकेड लगाकर रोक दिया। इसके बाद अपर आयुक्त स्वयं छात्रों से मिलने पहुंचे और उनकी बात सुनी।

ज्ञापन में छात्र नेताओं ने सरकार पर चुनाव नहीं कराने की मंशा का आरोप लगाते हुए कहा कि छात्रसंघ चुनाव केवल एक औपचारिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह छात्रों की आवाज उठाने और उनके मुद्दों को उजागर करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। चुनाव न कराने से छात्रों में असंतोष और निराशा बढ़ रही है। उन्होंने सरकार से अपील की कि पुराने शासनादेश को वापस लेकर चुनाव कराने का निर्णय लिया जाए, ताकि छात्रों को लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेने का अवसर मिल सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर