
इंफाल, 02 अप्रैल (हि.स.)। मणिपुर में सुरक्षा बलों ने एक प्रीपाक-प्रो विद्रोही मोइरंगथेम रोशन सिंह (40) को काकचिंग जिले के वाइखोंग-थाना क्षेत्र के तहत आइहांग गांव के पास से गिरफ्तार किया। मणिपुर पुलिस ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित वांगू चैरल और पंगलतबी क्षेत्रों में विभिन्न संस्थानों से जबरन वसूली गतिविधियों में प्रत्यक्ष रूप से शामिल था। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।
दूसरी कार्रवाई में, मणिपुर पुलिस ने इंफाल ईस्ट जिले के पोरोमपट थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों में वाहेंगबम बिनंता सिंह (45) और हीजाम गोगोबा सिंह उर्फ गोगो (44) शामिल हैं। ये दोनों इंफाल वेस्ट जिले के सेक्माई क्षेत्र में परिवहन वाहनों से जबरन वसूली कराने में भूमिगत संगठनों की मदद करने के आरोपित थे।
उनके पास से दो मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन जब्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश