मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की
- Neha Gupta
- Aug 09, 2025

कुलगाम 09 अगस्त । मुख्यमंत्री ने कुलगाम में कर्तव्य पालन करते हुए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
यह भव्य समारोह उन जवानों के सम्मान में आयोजित किया गया जिन्होंने राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी।
गहरा दुख और कृतज्ञता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इन वीर सैनिकों के बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा।
उन्होंने सशस्त्र बलों और उनके परिवारों के प्रति अपनी सरकार के अटूट समर्थन को दोहराया।



