मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

श्रीनगर, 13 मई (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कुपवाड़ा में पाकिस्तानी गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।

पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और पुंछ में घरों और धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने हमलों के बावजूद भारतीय सेना के साथ खड़े रहने की कसम खाई है।

इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव समाप्त होने के बाद जम्मू-कश्मीर में जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता

   

सम्बंधित खबर