लापता महिला 13 साल बाद बरामद

रियासी, 5 दिसंबर (हि.स.)।

एक बड़ी सफलता में जिला पुलिस रियासी ने एक महिला का सफलतापूर्वक पता लगा लिया है जो पिछले 13 वर्षों से लापता थी जिससे लंबे समय से लंबित मामले का पटाक्षेप हो गया। सुषमा देवी पुत्री रतन सिंह निवासी पुराना दरूर, ए/पी शिवा गहलोत, डोडा की गुमशुदगी की रिपोर्ट डीडीआर संख्या 07 दिनांक 01.06.2012 के तहत पुलिस पोस्ट बाण गंगा में दर्ज की गई थी।

लगातार प्रयासों और अनुवर्ती कार्रवाई के बाद, लापता महिला का पता लगा लिया गया है। उनकी बरामदगी और सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद, सुषमा देवी को उनके परिवार के साथ सुरक्षित रूप से मिला दिया गया और उनकी मां को सौंप दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर