
रायपुर 15 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मंगलवार काे दो दिवसीय बस्तर दौरे पर रहेंगे। मुख्यमंत्री साय आज दाेपहर 1.15 बजे पर रायपुर हेलीपैड से जगदलपुर जाएंगे। इसके बाद वे 2.30 बजे ' मोर दुआर साय सरकार ' कार्यक्रम में शामिल होंगे। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे महाअभियान और 3 बजे बस्तर विकास पर परिचर्चा कार्यक्रम में सिरकत करेंगे। इसके बाद 7.30 बजे स्थानीय जन प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। वहीं सीएम साय जगदलपुर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल