
चंपावत, 8 दिसंबर (हि.स.)। चंपावत प्रशासन ने अवैध खनन गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए सोमवार को सीमावर्ती मंच-बकोड़ा क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की। तहसीलदार बृजमोहन आर्य के नेतृत्व में हुई औचक छापेमारी में अवैध खनन में लिप्त एक पोकलैंड मशीन और चार डंपरों को जब्त किया गया।
प्रशासनिक टीम के मौके पर पहुंचते ही ऑपरेटर और डंपर चालक फरार हो गए। बताया गया कि पोकलैंड मशीन से क्षेत्र में अवैध रूप से खुदाई की जा रही थी, जबकि चारों डंपर खनिज सामग्री लेकर टनकपुर की ओर ले जाए जा रहे थे। तहसीलदार ने सभी जब्त वाहनों का चालान कर उन्हें तुरंत सीज करने की कार्रवाई की। इसके साथ ही पूरे क्षेत्र को राजस्व टीम की निगरानी में ले लिया गया है ताकि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोका जा सके।
तहसीलदार बृजमोहन आर्य ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिसके आधार पर विशेष सतर्कता बरतते हुए यह कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि दोषियों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ दंडात्मक कदम उठाए जाएंगे। क्षेत्र में निगरानी व्यवस्था को और सख्त कर दिया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान राजस्व उपनिरीक्षक पुष्कर चंद, जीवन रिंगवाल, शुभम पुजारी और जवान बंशीधर और राजेंद्र बिष्ट मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी



