मुख्यमंत्री ने जेकेएएस विभागीय परीक्षाओं में देरी की बात स्वीकार की
- Neha Gupta
- Mar 15, 2025

जम्मू, 15 मार्च । जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शनिवार को जेकेएएस विभागीय परीक्षाओं में देरी की बात स्वीकार की और आश्वासन दिया कि प्रक्रिया लगभग पूरी हो चुकी है।
एक्स के माध्यम से मुख्यमंत्री ने कहा कि एक माननीय विधायक द्वारा उठाए गए प्रश्न के लिए विधानसभा में अपने हालिया उत्तर में मैंने जेकेएएस विभागीय परीक्षाओं में देरी की बात स्वीकार की लेकिन आश्वासन दिया कि प्रक्रिया लगभग पूरी होने वाली है। उन्होंने कहा कि इन परीक्षाओं के लिए पाठ्यक्रम को अंतिम रूप देने का काम अपने अंतिम चरण में है जिसके बाद परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।



