कुमाऊं विश्वविद्यालय में आगामी 11 एवं 12 मार्च को अवकाश

नैनीताल, 06 मार्च (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय में आगामी 11 एवं 12 मार्च को अवकाश रहेगा। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. मंगल सिंह मंद्रवाल की ओर से इस संबंध में कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत की स्वीकृति से अवकाश के आदेश जारी किये गये हैं। आदेश में बताया गया है कि विश्वविद्यालय 19वें दीक्षांत समारोह व प्रदेश के उच्च शिक्षा सचिव के आगमन के लिये रविवार 15 दिसंबर 2024 और 5 जनवरी 2025 को अवकाश के दिन भी खुला था। इनके सापेक्ष ही अवकाश घोषित किये गये हैं। इन अवकाशों के साथ कुमाऊं विश्वविद्यालय में होली पर लंबा अवकाश रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी

   

सम्बंधित खबर