पटना, 26 दिसम्बर (हि.स.)। प्रगति यात्रा के पहले चरण के तीसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीतामढ़ी पहुंचे। मुख्यमंत्री ने यहां वर्षों से बंद पड़ी रीगा चीनी मिल का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान सीतामढ़ी का एक महत्वपूर्ण दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने करोड़ों रुपये की विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया और नौका विहार का उद्घाटन किया। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बंद पड़े रीगा चीनी मिल का भी उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने समाहरणालय में एक समीक्षा बैठक भी की, जिसमें विभिन्न विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। चीनी मिल के उद्घाटन से क्षेत्र के गन्ना किसानों में खुशी की लहर है। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रीगा चीनी मिल के उद्घाटन को जिले के लिए बड़ी सौगात माना जा रहा है।
इससे पहले सीतामढ़ी के सांसद और विधायकों ने मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया। नीतीश कुमार विकास कार्यों को गति देने और स्थानीय लोगों की समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
इस दौरान कई मंत्री और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
(जारी)
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी