मुख्यमंत्री ने फादर्स डे पर पिता को किया नमन, बोली उन्होंने ने मुझे सेवा-पथ पर किया अग्रसर
- Admin Admin
- Jun 15, 2025

नई दिल्ली, 15 जून (हि.स.)। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने फादर्स डे पर अपने पिता को याद करते हुए नमन किया। मुख्यमंत्री ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि पिता ने न केवल मुझे जीवन दिया, बल्कि आत्मनिर्भर बनने की राह दिखाई, हर निर्णय में मेरा संबल बने और अपने आशीर्वाद से मुझे सेवा-पथ पर अग्रसर किया। उनके मूल्य, संस्कार और निःस्वार्थ प्रेम मेरे जीवन की नींव हैं। आज जो कुछ भी हूं और जो कुछ भी कर पा रही हूं- वह सब उनके आशीर्वाद, समर्थन और जीवनदृष्टि का प्रतिफल है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर मैं उन सभी पिताओं को भी नमन करती हूं, जो अपने परिवारों की मजबूती, सुरक्षा और स्नेह के अदृश्य स्तंभ होते हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा, परिश्रम, अनुशासन और स्नेह ही परिवार की असली संपत्ति होते हैं।
उन्होंने कहा कि पिता सिर्फ एक रिश्ता नहीं, वह जीवन के मूल्यों का आधार हैं- जो हमें जीने की ताक़त, सोचने की दिशा और आगे बढ़ने का संकल्प देते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धीरेन्द्र यादव