कांवड़ मेला : स्वास्थ्य विभाग ने पहली बार बनाए पांच मेडिकल रिलीफ पोस्ट

हरिद्वार, 8 जुलाई (हि.स.)। 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावण मास की श्रावण मेले के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने कांवड़ मेले में पहली बार पांच जगहों पर मेडिकल रिलिफ पोस्ट लगाने की शुरुआत कर दी।

सीएमओ डॉ. आरके सिंह ने बताया कि आज पंतद्वीप, बैरागी कैंप, बहादराबाद, रोड़ी बेलवाला में एमआरपी कंटेनर लगाए गए हैं जबकि हरकी पैड़ी में कांवड़ मेले से पहले मेडिकल रिलीफ स्थापित कर दिया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आरके सिंह ने बताया कि एमआरपी कंटेनर आगामी कुंभ एवं अन्य पर्वों पर भी यात्रियों की सुविधा के लिए संचालित किया जाएगा। वर्तमान कांवड़ मेले में 29 अस्थायी कैंपों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने बताया एक नई पहल के अंतर्गत इस बार पांच अलग अलग स्थानों पर मेडिकल पोस्ट लगाए गए हैं। इन रिलीफ पोस्ट ( एमआरपी कंटेनर) में मरीज के लिए एक बेड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर