मुख्यमंत्री आज से 24 विभागों के साथ करेंगे महत्वपूर्ण पूर्व-बजट बैठकें
- Admin Admin
- Jan 20, 2026
जम्मू, 20 जनवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के बजट सत्र के प्रारंभ से पहले मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार से विभिन्न प्रशासनिक विभागों के साथ पूर्व-बजट परामर्श बैठकों की अध्यक्षता शुरू करेंगे। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला जो जम्मू-कश्मीर के वित्त मंत्री भी हैं आज से विभिन्न विभागों के साथ पूर्व-बजट परामर्श करेंगे।
विज्ञापन वित्त विभाग द्वारा तैयार कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री 20, 21 और 22 जनवरी को 24 प्रशासनिक विभागों के साथ परामर्श करेंगे जिनमें आठ विभाग वे स्वयं प्रभारी मंत्री हैं।
20 जनवरी को वे अपने नेतृत्व वाले आठ प्रमुख विभागों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे जबकि 21 और 22 जनवरी को वे अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों के नेतृत्व वाले विभागों की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे।
नोटिस के अनुसार वित्त विभाग ने मंत्रियों, मुख्यमंत्री के सलाहकार, मुख्य सचिव और प्रशासनिक सचिवों को बैठकों में उपस्थित रहने के लिए कहा है।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला 6 फरवरी को विधानसभा में 2026-27 का बजट पेश करेंगे। यह मुख्यमंत्री द्वारा स्वयं पेश किया जाने वाला दूसरा बजट होगा। वर्तमान वित्तीय वर्ष का बजट उन्होंने 7 मार्च, 2025 को सदन में पेश किया था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह



