मुख्यमंत्री 26 को करेंगे एयरपोर्ट के टर्मिनल वन का उद्घाटन
- Admin Admin
- Oct 23, 2024
जयपुर, 23 अक्टूबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 26 सितंबर को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे। कई वर्षों के इंतजार के बाद जयपुर एयरपोर्ट टर्मिनल एक नए स्वरूप में यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। 1.5 मिलियन सालाना क्षमता वाला यह टर्मिनल 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चालू हो जाएगा। जयपुर में अब दो टर्मिनल होंगे। नया टर्मिनल हेरिटेज स्वरुप में विकसित किया गया हैं। इस टर्मिनल भवन के खुलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट की क्षमता में काफी वृद्धि होगी और यात्रियों के लिए समग्र सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा ।
एयरपोर्ट पीआरओ अभिषेक गाैड ने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट के अनुमानित यात्री भार में सात प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ, टर्मिनल वन का उद्घाटन हवाई अड्डे की समग्र क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। 2023 में लगभग 5.4 मिलियन यात्रियों ने टर्मिनल 2 से यात्रा की और इस वर्ष यातायात में और वृद्धि होने की संभावना है।
हवाई कनेक्टिविटी में सुधार और अयोध्या, बीकानेर, अबू धाबी, कुआलालंपुर में नए मार्गों के खुलने से यात्री यातायात में प्रभावशाली वृद्धि हुई है। 27 सितंबर से सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री सांगानेर पुलिस स्टेशन के पास टोंक रोड पर स्थित टर्मिनल वन से अपनी उड़ानें भर सकेंगे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने इसे लेकर सभी तैयारियां जोरों पर हैं और जल्द ही टर्मिनल वन पर डमी चेक रन भी शुरू किया जाएगा।
टर्मिनल वन की सुरक्षा व्यवस्था में लगभग 100 कर्मचारियों तथा जवानों द्वारा संभाली जाएगी। इसमें सीआईएसएफ और हवाई अड्डे की सुरक्षा कर्मी , पार्किंग स्टाफ तथा अन्य शामिल हैं। डिपार्चर क्षेत्र में लगभग 10 इमीग्रेशन काउंटर स्थापित किए गए हैं जबकि अराइवाल क्षेत्र में 14 काउंटर स्थापित किए गए हैं। टर्मिनल वन भवन में 10 चेक-इन काउंटर होंगे। ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स के अलावा, एफ एंड बी आउटलेट भी टर्मिनल वन से काम करना शुरू कर देंगे। इसके अलावा मेडिकल रूम, चौबीसों घंटे एम्बुलेंस सेवाएं, लाउन्ज भी सामान्य रूप से संचालित होंगे।
27 अक्टूबर को जयपुर एयरपोर्ट के टर्मिनल वन पर उतरने वाली पहली फ्लाइट अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज की होगी। उड़ान सुबह 2:10 बजे उतरेगी और सभी यात्रियों का टर्मिनल वन पर भव्य स्वागत किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश