शारदा कॉरिडोर परियोजनाओं का समय पर कार्य पूरे करने के निर्देश
- Admin Admin
- May 14, 2025

चंपावत, 14 मई (हि.स.)। बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में शारदा कॉरिडोर के अंतर्गत संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं की समीक्षा हेतु उच्च स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में शारदा घाट पुनर्विकास, श्रद्धा पथ, मां पूर्णागिरि धाम का एकीकृत विकास, एडवेंचर व ईको टूरिज्म, शहरी उन्नयन, सीमा बाजार और माता रणकोची मंदिर जैसी परियोजनाओं पर गहन चर्चा हुई। मुख्य सचिव ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्य समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्ता युक्त हों। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
बैठक में जिलाधिकारी श्री नवनीत पांडे, पुलिस अधीक्षक श्री अजय गणपति, अपर जिलाधिकारी श्री जयवर्धन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। मुख्य सचिव ने सभी विभागों को आपसी समन्वय से कार्य करने को कहा ताकि विकास कार्यों में गति लाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी