डाक खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ ,डीएम व पोस्टमास्टर जनरल ने किया उद्घाटन
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
नवादा, 04 जनवरी(हि .स.)। भारतीय डाक विभाग, नवादा डाक मंडल के सौजन्य से शनिवार को बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। डॉ भीमराव अम्बेडकर बैडमिंटन इंडोर स्टेडियम में आयोजित नवादा डाक खेल प्रतियोगिता 2025 का उद्घाटन बिहार सर्किल के मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार तथा डीएम रवि प्रकाश ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
बैडमिंटन टूर्नामेंट में दर्जनों विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही साथ बैडमिंटन हॉल से जुड़े हुए 35 प्लस आयु वर्ग के वेटरंस ने भी इस टूर्नामेंट आयोजन में हिस्सा लिया। इस दौरान अंडर-14 तथा अंडर-19 के बालक एवं बालिकाओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया। उद्घाटन पष्चात डीएम श्री प्रकाश ने कहा कि बच्चे बहुत ही प्रतिभावान है, इन्हे केवल मार्गदर्शन एवं मंच की आवश्यकता है। डीएम ने डाक विभाग के इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस आयोजन से नवादा जिले में खेल भावना को प्रोत्साहन मिलेगा।
उद्घाटन के दौरान मुख्य डाक महाध्यक्ष, बिहार अनिल ने नवादा डाक मंडल के द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में़े जुड़े सभी इधिकारी, कर्मचारी, समाजिक कार्यकर्ता, खेल प्रेमियों, विद्यालय के फिजिकल टीचर तथा बच्चों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढ़ी एवं युवाओं को खेल के प्रति रूझान रखना चाहिए, इससे शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। उन्हांेने कहा कि डाक विभाग लगातार आमलोगों के बीच जनसरोकार से जुड़े योजनाओं का धरातल पर लाने का प्रयास कर रही है।
डाकघर वर्तमान में एक मॉल की तरह कार्य कर रहा है, जिसमें एक ही छत के नीचे विभिन्न प्रकार की सैकड़ों योजनाओं का लाभ आमलोगों को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डाक विभाग के द्वारा इस खेल प्रतियोगिता का आयोजन एक अहम कड़ी है, जिससे युवा पीढ़ी तथा बच्चों के बीच खेल भावना को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
डाक विभाग ने इसकी पहल करते हुये खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया है। कार्यक्रम के संयोजक सह उद्घोषक श्रवण कुमार वर्णवाल एवं सह संयोजक गुलशन कुमार के अथक प्रयास से यह प्रतियोगिता की शुरूआत की गयी। इस दौरान जिला खेल पदाधिकारी नवीन कुमार पांडेय, ओएसडी राजीव कुमार, डाक अधीक्षक नालंदा कुंदन कुमार तथा डाक अधीक्षक नवादा नीरज कुमार चौधरी की गरिमामय उपस्थिति रही। मंचासीन सभी अतिथियों का पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में भाग ले सभी सफल प्रतिभागियों को 5 जनवरी 2025 को मुख्य डाक महाध्यक्ष अनिल कुमार के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन