
साहिबगंज, 18 अप्रैल (हि.स.)। साहिबगंज के जिरवाबाडी थानाक्षेत्र के छोटा लोहंडा मुख्य रोड पर शुक्रवार को बाइक के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गई।
लोहंडा निवासी दिलीप मुंडा का छह वर्षीय पुत्र जय मुंडा सड़क किनारे खेल रहा था। इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने जिलेबिया घाटी की तरफ से धक्का मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सदर अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सक डॉ मुकेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया लेकिन इलाज के क्रम में बच्चे की मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे