पहली बार वंदे भारत एक्सप्रेस का सफर करेंगे दलित बस्तियों में रहने वाले 410 बच्चे
- Admin Admin
- Oct 24, 2024
--दीपावली की शॉपिंग और पिकनिक के लिए कैबिनेट मंत्री नन्दी के साथ लखनऊ होंगे रवाना
--वहीं 380 बच्चे लग्जरी बसों से पहुंचेंगे लखनऊ
--आनन्दी वाटर पार्क लखनऊ में लेंगे स्पोर्ट्स गेम और झूलों का आनन्द, 26 अक्टूबर को लूलू मॉल में करेंगे शॉपिंग
प्रयागराज, 24 अक्टूबर (हि.स.)। शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के चौक, मुट्टीगंज, मीरापुर, कीडगंज और नैनी मंडल के विभिन्न दलित बस्तियों एवं झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले 410 बच्चे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी के साथ पहली बार देश की पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस की यात्रा करेंगे। नन्दी के साथ संगमनगरी से लखनऊ पहुंचेंगे और यहां दो तीन दिन तक पिकनिक और लूलू मॉल में शॉपिंग का आनन्द लेने के बाद 27 अक्टूबर को लौटेंगे।
मंत्री नन्दी के पीआरओ ने बताया कि 410 बच्चे जहां मंत्री नन्दी के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस से लखनऊ जाएंगे, वहीं 380 बच्चे लग्जरी बसों से लखनऊ पहुंचेंगे। बच्चों को प्रयागराज से लखनऊ लाने और उनके यहां रहने के साथ ही पिकनिक और शॉपिंग की पूरी तैयारी मंत्री नन्दी द्वारा कर ली गई है।
पीआरओ ने बताया कि हर घर रोशनी, हर घर दीपावली अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष अपने शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र की दलित बस्तियों व झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों को खरीददारी कराकर और उनके घरों में खुशियां बांट कर दीपावली का त्यौहार मनाने वाले कैबिनेट मंत्री नन्दी इस बार भी बच्चों के साथ दीपावली का त्यौहार मनाएंगे।
410 बच्चे 25 अक्टूबर की दोपहर करीब सवा तीन बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से मंत्री नन्दी के साथ लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। शाम 06.15 बजे चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद बच्चे शाम सात बजे लग्जरी बसों से आनन्दी वाटर पार्क कानपुर रोड के लिए प्रस्थान करेंगे। जहां लग्जरी रूम में बच्चों के रहने की व्यवस्था की गई है। 25 अक्टूबर को ही सुबह सात बजे शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र के नैनी और मीरापुर मंडल के 380 बच्चे सात लग्जरी बसों से आनन्दी वाटर पार्क कानपुर के लिए रवाना होंगे। लखनऊ में रात्रि विश्राम के बाद 27 अक्टूबर की सुबह नाश्ता के बाद दस बजे वंदे भारत एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए प्रस्थान करेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र