मुंबई, 03 दिसंबर (हि.स.)। पुणे जिले के मुंडवा इलाके में 40 एकड़ जमीन घोटाला मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपित शीतल तेजवानी को गिरफ्तार किया है। शीतल तेजवानी पर जमीन के लिए दी गई पावर आफ अटार्नी का दुरुपयोग करने का आरोप है। इस मामले की छानबीन पुणे पुलिस कर रही है।
पुलिस के अनुसार पुणे के मुंडवा में स्थित 40 एकड़ जमीन की पावर आफ अटार्नी शीतल तेजवानी के पास थी। शीतल ने इसी पावर आफ अटार्नी के आधार पर 40 एकड़ जमीन, जिसकी बाजार में कीमत 1800 करोड़ रुपये है, उस ज़मीन को सिर्फ़ 300 करोड़ रुपये में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के बेटे पार्थ पवार, दिग्विजय पाटिल को राजस्व अधिकारी रवींद्र तारू की मदद से बेच दिया था। इसलिए इस मामले में पुणे पुलिस ने शीतल तेजवानी , दिग्विजय पाटिल और राजस्व अधिकारी रवींद्र तारू के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इसके बाद शीतल तेजवानी ने अग्रिम जमानत के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन न्यायालय से राहत न मिलने के बाद आज पुलिस ने शीतल तेजवानी को गिरफ्तार कर लिया है।
सामाजिक कार्यकर्ता अंजली दमानिया ने इस मामले में पार्थ पवार को आरोपित न बनाए जाने का कड़ा विरोध किया है। दमानिया ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पार्थ पवार को बचाया जा रहा है। दमानिया ने इस मामले में पार्थ पवार पर मामला दर्ज करने और अजीत पवार को तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव



