बाल दिवस पर आयोजित की गई राजकीय इंटर कॉलेज में खेल प्रतियोगिता
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
ऋषिकेश, 14 नवंबर(हि.स.)। पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज आईडीपीएल वीरभद्र ऋषिकेश में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस को बाल दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गुरुवार को बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे विभिन्न जूनियर, सब जूनियर तथा सीनियर वर्ग स्तरीय रस्साकसी तथा म्यूजिकल चेयर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रस्सा कसी में जूनियर वर्ग कक्षा 6 के बच्चों ने कक्षा 7 तथा कक्षा 8 को हराकर विजयश्री प्राप्त की, सब जूनियर वर्ग में कक्षा 10 ने कक्षा 9 को हराकर जीत हासिल की तथा सीनियर वर्ग में कक्षा 12 ने कक्षा 11 को पराजित कर रस्साकसी में अपनी जीत हासिल की। म्यूजिक चेयर कार्यक्रम में जूनियर वर्ग में प्रीति, आकांक्षा तथा दिव्या ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधान प्रभारी प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि विकसित देश को देश की आर्थिक स्थिति को सुधारने में पंडित जवाहरलाल नेहरू जी का विशेष योगदान रहा। उन्हें बच्चों से बड़ा प्रेम था, इसलिए उन्होंने अपने जन्मदिन को बाल दिवस के रूप में मनाने का संकल्प लिया और इसी संकल्प को पूरा करने के लिए हम आज बाल दिवस के रूप में बच्चों को सम्मानित करते हैं और उनको प्रोत्साहित करते हैं।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेश बलोदी, अनूप वशिष्ठ, ललित मोहन जोशी, मेजर सुशील रावत, हरेंद्र सिंह राणा, व्यावसायिक शिक्षण इंद्रेश रावत, हरीश कुमार, मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता , रेखा बिष्ट, नीरजा करनवाल, सरोज लोचन, अनामिका रावत, शीला राणा, रेखा पवार , सुनीता पवार ,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र प्रसाद नौटियाल, राजेश नेगी, विनोद सिंह पवार, मनोज शर्मा, बालवीर रावत आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विक्रम सिंह