उदयपुर-कोटा हो दोहरीकरण, मेवाड़ से सूरत चले वन्देभारत ट्रेन, लोकसभा में बोले चित्तौड़ सांसद
- Admin Admin
- Feb 11, 2025

नई दिल्ली/चित्तौड़गढ़, 11 फ़रवरी (हि.स.)। सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को लोकसभा में शून्यकाल के दौरान सभा की कार्यवाही में भाग लेते हुवे संसदीय क्षेत्र में रेलवे से संबधी विषयों को रखा। उन्होंने उदयपुर-कोटा वाया चन्देरिया दोहरीकरण व मेवाड़ से अहमदाबाद-सूरत वन्देभारत ट्रेन चलाए जाने का आग्रह किया है।
सांसद जोशी ने सदन में बताया की वर्ष 2014 के बाद से केन्द्र में मोदी की सरकार बनने के बाद रेलवे के क्षेत्र में रेलवे क्रान्ति के माध्यम से ऐतिहासिक कार्य हुये हैं। संसदीय क्षेत्र में भी रेलवे में दोहरीकरण, नवीन रेल लाईन, विद्युतिकरण, आमान परिवर्तन के कार्य हुवे हैं। चित्तौड़गढ़ एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र होने के साथ साथ पर्यटन में भी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं। यहां पर सीमेन्ट एवं खनिज हब भी हैं। इससे मालगाड़ियों के साथ ही यात्री ट्रेनों का भी भारी दबाव बना रहता हैं। इस कारण से केन्द्र सरकार के द्वारा चित्तौड़गढ़ से नीमच होते हुवे रतलाम तक दोहरीकरण का कार्य किया जा रहा हैं। अजमेर से चित्तौड़गढ़ के लिए भी दोहरीकरण का कार्य स्वीकृत कर लिया गया हैं एवं प्रगतिरत हैं। अब उदयपुर से चन्देरिया होते हुवे कोटा तक रेलमार्ग का दोहरीकरण होना हैं। यह मार्ग यदि स्वीकृत हो जाता हैं तो उस क्षेत्र में विकास के लिए भी नए आयाम खुलेंगे तथा विभिन्न स्टेशनों पर क्रॉसिंग के लिए यात्री एवं मालगाड़ियों के इंतजार में व्यय होने वाला समय भी बच सकेगा। इसके साथ ही यहां से नवीन ट्रेनों का संचालन भी आसानी से किया जा सकेगा। इसके साथ ही क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुये मेवाड़ से सूरत के लिए वाया अहमदाबाद होते हुवे वन्देभारत ट्रेन को चलाए जाने की आवश्यकता को भी बताया, जिसका लाभ इस क्षेत्र को मिल पाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अखिल