भागलपुर, 15 जनवरी (हि.स.)। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बुधवार को भागलपुर जिला कांग्रेस भवन में भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस की कोर कमिटी की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीबदास, बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रभारी सम्राट केसरी, प्रदेश उपाध्यक्ष आशुतोष त्रिपाठी सहित कई पदधारकों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया।
मौके पर आशुतोष त्रिपाठी ने कहा कि भागलपुर में युवा कांग्रेस के द्वारा लोकसभा चुनाव में कड़ी मेहनत की गई थी। लेकिन परिणाम मेहनत के अनुरूप नहीं मिला। इस बार विधानसभा चुनाव में हमारे कार्यकर्ता हर वार्ड के हर घर जाकर कांग्रेस के कार्यकाल के समय के विकास को गिनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी को हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पटना आ रहे हैं। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भागलपुर से काफी संख्या में कार्यकर्ता पटना जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर