बाढ़ से सुरक्षा संबंधी योजनाओं की अधिकारी हर सप्ताह करें समीक्षा: संतोष कुमार मल्ल
- Admin Admin
- Nov 28, 2024

पटना, 28 नवंबर (हि.स.)। जल संसाधन विभाग की बाढ़ प्रबंधन को लेकर महत्वपूर्ण योजनाओं की जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी निर्देश
दिये।
गुरुवार को पटना के सिंचाई भवनके सभागार में आयोजित बैठक में बिहार में जल संसाधन विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल्ल ने
बाढ़ प्रबंधन कार्यक्रम (एफएमपी) की प्रमुख योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा कराने एवं केंद्र सरकार से लंबित प्रतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए जरूरी निर्देश दिए। इसमें जिन महत्वपूर्ण योजनाओं पर विशेष चर्चा हुई, उनमें कोसी नदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तटबंध के उच्चीकऱण, सुदृढ़ीकरण एवं शीर्ष पर सड़क निर्माण की योजना, अधवारा खिरोई और खिरोई नदी के बाएं एवं दाएं तटबंध के उच्चीकरण एवं सुदृढ़ीकरण की योजना, खगड़िया शहर सुरक्षा योजना भाग-2, चंदन बाढ़ प्रबंधन योजना, भूतही बलान बायां तटबंध विस्तारित योजना प्रमुख है। बैठक में संबंधित मुख्य अभियंता एवं अन्य वरीय अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी