जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झड़प, पांच घायल

उत्तर दिनाजपुर, 11 मार्च (हि. स.)। जिले का चोपड़ा जमीन विवाद मामले को लेकर एक बार फिर गरमा गया। दासपाड़ा ग्राम पंचायत के चेतनागछ गांव में मंगलवार को दो पक्षों के बीच हुई झड़प में दोनों पक्षों के कम से कम पांच लोग घायल हो गये।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, उक्त गांव में आठ बीघे जमीन को लेकर काफी दिनों से विवाद चल रहा था। यह विवाद स्थानीय हकीमुद्दीन के साथ समीरुद्दीन का है।

मालूम हो कि इस दिन जमीन को दखलमुक्त कराने के लिए समीरुद्दीन दलबल के साथ गये थे। तभी दोनों पक्षों के बीच संघर्ष शुरू हो गया। झड़प के दौरान घरों में आग लगाने का भी आरोप लगाया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प में कम से कम पांच लोग घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर पाकर चोपड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस इलाके में गश्त कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर