
कोलकाता, 17 अप्रैल (हि.स.)।
बुधवार के बाद गुरुवार को भी सियालदह दक्षिण शाखा के रेलयात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गुरुवार सुबह नित्य यात्रियों के एक समूह ने सियालदह दक्षिण शाखा के डायमंड हार्बर लाइन पर उत्तर राधानगर स्टेशन पर ट्रेन रोककर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि लोकल ट्रेनों में सामान्य डिब्बों को हटाकर महिलाओं के लिए अतिरिक्त डिब्बे बनाने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है। रेलवे ने ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के बजाय जनरल डिब्बे हटाकर महिला डिब्बे बना दिए हैं जिससे ट्रेनों में भीड़ और बढ़ गई है और नित्ययात्री परेशान हैं। रेलवे के इसी फैसले के खिलाफ यह विरोध प्रदर्शन हो रहा है। उल्लेखनीय है कि जनरल डिब्बों को महिलाओं के लिए आरक्षित करने के खिलाफ बुधवार को दक्षिण बारासात, मथुरापुर सहित विभिन्न स्थानों पर रेल अवरोध किया गया था। इसके बाद गुरुवार सुबह डायमंड हार्बर लाइन पर यात्रियों ने गुरुवार सुबह उत्तर राधानगर में ट्रेन रोक दी, जिससे अप और डाउन की सभी ट्रेनें रुक गईं। खबर लिखे जाने तक रेल पुलिस के अधिकारी अवरोध हटाने का प्रयास कर रहे थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय