कक्षा आठवीं के छात्र को मिला हमीरपुर में 42वां स्थान

12वीं तक पढ़ाई करने के लिए 4 साल तक छात्र को हर माह मिलेंगे एक हजार रुपये हमीरपुर, 01 मार्च (हि.स.)। शनिवार को राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2025 में उच्च प्राथमिक विद्यालय हरौलीपुर के कक्षा 8 के होनहार छात्र आकाश सिंह पुत्र श्याम सिंह ने परीक्षा उत्तीर्ण कर पूरे जनपद में 42 वां स्थान प्राप्त किया है।

विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह ने बताया कि 19 जनवरी को पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन किया गया था। इस परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को आठवीं कक्षा के पश्चात पढ़ाई छोड़ने से रोकना है। आमतौर पर देखा गया है कि छात्र कक्षा 8 के पश्चात स्कूल जाना बंद कर देते हैं। इस परीक्षा को उत्तीर्ण करने पर इंटर तक की पढ़ाई के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए 4 वर्ष तक लगातार मिलते हैं विद्यालय में शनिवार को आकाश सिंह को अध्यापकों द्वारा माल्यार्पण कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी गयी। इस अवसर पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रणविजय सिंह, सहायक अध्यापक सिद्धार्थ प्रकाश, दुर्गा प्रसाद तिवारी अनुदेशक सीमा देवी, पूनम गुप्ता उपस्थित रहीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

   

सम्बंधित खबर