ठाणे में 'स्वच्छता साइक्लोथॉन' रैली को साइकिल चालकों ने सराहा

मुंबई,29सितंबर ( हि. स.) ।रुबाबदार ठाणे शहर मैं एक जिम्मेदार नागरिक हूं..' के संदेश वाली 'स्वच्छता साइक्लोथॉन रैली 2024' को साइकिल चालकों द्वारा सराहा गया। इस साइकिल रैली में ठाणे के साइकिल मेयर चिराग शाह के साथ ठाणे और अन्य क्षेत्रों के लगभग 300 साइकिल चालकों ने भाग लिया।

17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक चलने वाले स्वच्छता पखवाड़े के एक भाग के रूप में आज ठाणे महापालिका भवन से स्वच्छता पर एक जन जागरूकता चक्रवात का आयोजन किया गया। यह साइकिल रैली प्र. उप जनसंपर्क अधिकारी प्राची दिंगणकर, उप मुख्य स्वच्छता निरीक्षक लक्ष्मण पुरी ने झंडी दिखाकर शुरुआत की। इस मौके पर स्वच्छता निरीक्षक मुकेश नेस्वांकर, यातायात पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। इस अवसर पर उपस्थित साइकिल चालकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

यह साइकिल रैली आज सुबह सात बजे शुरू हुई. उक्त साइकिल रैली ठाणे महापालिका भवन से शुरू होकर,पांच पाखंडी सर्विस रोड, तीन हाथ नाका.. हरिनिवास परिसर से होकर पुन: महापालिका भवन पर समाप्त हुई.।

इस साइकिल रैली में मुलुंड राइडर्स, पेडल वॉरियर्स, आरबी ग्रुप, सह्याद्री राइडर्स, डीसीसी, पनवेल के साइकिल मेयर, रूनाथन ग्रुप और ठाणे शहर के कई संगठनों ने भाग लिया। इसमें टीम व्हील्स एंड बैरल्स साइकिल ग्रुप की शालिनी राठौड़, सर्वप्रीत नारू, सिद्धार्थ शाह और स्वाति दीक्षित का सहयोग मिला। ठाणे नगर निगम के माध्यम से स्वच्छता चक्रवात रैली में भाग लेने वाले साइकिल चालकों को स्वच्छता का संदेश देने वाली टी-शर्ट, पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर