21अक्टूबर को ठाणे मनपा में लोक अदालत

मुंबई,23सितंबर (हि. स.) ।अब तहसील स्तरीय लोकतंत्र दिवस की तर्ज पर, ठाणे नगर निगम ने नागरिकों की व्यक्तिगत शिकायतों को तुरंत हल करने के लिए हर महीने में तीसरे सोमवार को 21 अक्टूबर को सर्कल स्तर पर लोकतंत्र दिवस का आयोजन किया है। इसलिए 21 अक्टूबर, 2024 एक चक्रीय लोकतंत्र दिवस होगा। ठाणे नगर निगम की ओर से नागरिकों से इस लोकतंत्र दिवस के लिए 15 दिन पहले यानी 7 अक्टूबर से पहले अपना बयान जमा करने का अनुरोध किया गया है।

ठाणे मनपा क्षेत्र में नागरिकों को निम्नलिखित स्थानों पर अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत करना चाहिए।

सर्कल 1 - कलवा, मुंब्रा, दिवा वार्ड समिति के अंतर्गत) उपायुक्त कार्यालय, कलवा वार्ड समिति कार्यालय, कलवा ।

सर्कल 2 - नौपाड़ा, वागले वार्ड समिति के अंतर्गत, उपायुक्त कार्यालय, नौपाड़ा वार्ड समिति कार्यालय, ठाणे पश्चिम

सर्कल 3 - उथलसर, वर्तकनगर, लोकमान्य। सावरकरनगर, माझीवाड़ा मानपाड़ा वार्ड समिति के अंतर्गत उपायुक्त कार्यालय, माजीवाड़ा मानपाड़ा वार्ड समिति कार्यालय, ठाणे (पश्चिम)।

नागरिकों को सबसे पहले संविधान लोकतंत्र दिवस के दौरान आवेदन दाखिल करना चाहिए। यदि निर्वाचन क्षेत्र लोकतंत्र दिवस के दौरान दर्ज की गई शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, तो नागरिक गण ठाणे महा नगरपालिका लोकतंत्र दिवस के दौरान नियमानुसार 15 दिन पहले अपना अभ्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। नागरिकों को निर्वाचन क्षेत्र लोकतंत्र दिवस के लिए अपने बयान संबंधित निर्वाचन क्षेत्र कार्यालय में जमा करने चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर