नैनीताल, 27 अप्रैल (हि.स.)। मल्लीताल स्थित श्री सत्य नारायण मंदिर वाले रास्ते और पानी के स्रोत के आसपास रविवार सुबह एस3 ग्रीन आर्मी की ओर से सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान हाल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए बलिदानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और सरकार से आतंकवाद के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
अभियान का नेतृत्व कर रहे गोविंद प्रसाद ने बताया कि लगातार अभियान चलाने के बावजूद कुछ लोग जंगल क्षेत्र में बैठकर न केवल खानपान करते हैं, बल्कि शराब की बोतलें तोड़कर, चिप्स व मोमो के रेपर वहीं फेंक देते हैं, जिससे न केवल स्वच्छता बल्कि वन्यजीवों की सुरक्षा को भी खतरा उत्पन्न हो रहा है। टूटी बोतलों के कांच से जानवरों के हाथ-पांव कटने की आशंका बनी रहती है। टीम को इस दौरान कई स्थानों पर घरों से विसर्जित की गयीं भगवान की मूर्तियां, मिट्टी के दिये व पूजन सामग्री भी फेंकी हुई मिली।
कुछ लोगों को मंदिर का सामान फेंकते हुए देखकर उन्हें समझाया गया और आगे ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई। टीम ने इसे अत्यंत सोचनीय और संवेदनशील विषय बताया, जिसके स्थायी समाधान की आवश्यकता जताई। इस अभियान में 3 वर्षीय बालिका रुद्रांशी सहित तनुज आर्य, विक्की आर्य, सुनील कुमार, शूरवीर सिंह, ललित बिष्ट, रवि कुमार, सुरेश चंद्रा तथा कुछ स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी



