शहर में सफाई अभियान ने पकड़ा जोर, वार्डों में हो रही सफाई

धमतरी, 6 फ़रवरी (हि.स.)। शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए नगर निगम ने सफाई अभियान को और तेज कर दिया है। इसी क्रम में छह फरवरी को सोरिद नाला की सफाई की गई। नगर निगम के कर्मचारी जेसीबी मशीन से नाला की सफाई में व्यस्त रहे। नाला से बड़ी मात्रा में जलकुंभी व अन्य कचरा निकला।

जल निकासी की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से शहर में निकासी कार्य शुरू हो गया है। नगर निगम धमतरी ने शहर को जलभराव और गंदगी से मुक्त करने के लिए बड़े नालों की सफाई अभियान शुरू कर दिया है। आयुक्त प्रिया गोयल के निर्देश पर यह अभियान स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप के नेतृत्व में प्रारंभ किया गया। सफाई कार्य की शुरुआत सोरिद नाला से की गई, जो शहर के प्रमुख जल निकासी मार्गों में से एक है। निगम का लक्ष्य है कि वर्षा से पहले सभी बड़े नालों की सफाई पूरी कर ली जाए, ताकि वर्षा के दौरान जलभराव और बीमारियों की समस्या से बचा जा सके।

जानकारी के अनुसार नगर निगम की योजना के अनुसार, शहर के सभी बड़े नालों की सफाई चरणबद्ध तरीके से की जाएगी। नगर निगम की सफाई टीम को निर्देश दिया गया है कि नालियों की सफाई आखिरी मलबा निकलने तक पूरी तरह से की जाए। सफाई कर्मचारी इस काम में जुटे हुए हैं। स्वास्थ्य अधिकारी प्रकृति जगताप ने बताया कि सफाई अभियान के तहत जेसीबी और अन्य उपकरणों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे गहराई तक जमी गंदगी को हटाया जा सके। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नालों में कचरा न डालें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

सुपरवाइजर और स्वच्छता दीदी दे रही स्वच्छता की सीख: नगर निगम की सफाई व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आयुक्त ने एक विशेष टीम गठित की है। इसमें वार्ड सफाई सुपरवाइजर और स्वच्छता दीदी शामिल हैं। यह टीम दिनभर डोर-टू-डोर जाकर नागरिकों को कचरा प्रबंधन के सही तरीकों की जानकारी दे रही है। स्वच्छता दीदी घर-घर जाकर नागरिकों को समझा रही हैं कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें, प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करें और कचरा नगर निगम की गाड़ियों में ही डालें।

हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा

   

सम्बंधित खबर