श्रीमंत शंकरदेव संघ अधिवेशन स्थल पर विधायक सैकिया की अनोखी पहल
- Admin Admin
- Feb 09, 2025

जोरहाट (असम), 09 फरवरी (हि.स.)। श्रीमंत शंकरदेव संघ के अधिवेशन स्थल पर खुमटाई के विधायक मृणाल सैकिया की अनोखी पहल सामने आई है। उन्होंने अधिवेशन में आए भक्त-वैष्णवों के लिए नि:शुल्क चाय, खिचड़ी और पीने का पानी उपलब्ध कराया है।
हजारों भक्त विधायक मृणाल सैकिया के सेवा केंद्र पर उमड़ रहे हैं। लाखों भक्तों की उपस्थिति वाले अधिवेशन स्थल के मध्य में स्थापित इस सेवा केंद्र की विशेष चर्चा हो रही है। भक्तगण नि:शुल्क स्वादिष्ट खिचड़ी पाकर आनंदित हो रहे हैं।
पवित्र अधिवेशन स्थल पर भक्तों की सेवा करने का अवसर पाकर विधायक मृणाल सैकिया स्वयं को धन्य मान रहे हैं। वे खुद खिचड़ी वितरण में हाथ बंटा रहे हैं। अधिवेशन के अंतिम दिन भी उनके सेवा केंद्र पर भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। हमेशा अपने अनोखे कार्यों के लिए चर्चित रहने वाले विधायक के इस प्रयास की सभी सराहना कर रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश