संशाेधित : अहिल्या बाई होल्कर जयंती पर घाटों-पार्कों पर सामूहिक श्रमदान सामुदायिक सहभागिता की मिसाल

मीरजापुर, 29 मई (हि.स.)। पुण्यश्लोक अहिल्याबाई होल्कर की त्रिशताब्दी जयंती के अवसर पर नगर पालिका परिषद की ओर से फतहा गंगा घाट और महावीर पार्क पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया। इस अभियान में जनप्रतिनिधियों से लेकर सफाईकर्मियों और आमजन तक ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई और सामूहिक श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया।

ईओ जी लाल ने बताया कि अहिल्याबाई होल्कर जैसी महान शासिका की जयंती पर हम सभी ने मिलकर श्रमदान कर सफाई अभियान चलाया है। इससे न केवल नगर स्वच्छ होगा, बल्कि आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार, राज्य के सभी नगर निकायों में महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम सहित कई जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। मीरजापुर में भी इस अवसर को सेवा और प्रेरणा का माध्यम बनाया गया।

घाट और पार्कों पर बदला नजारा

सफाई के बाद फतहां गंगा घाट और महावीर पार्क का दृश्य पूरी तरह बदला नजर आया। लोगों ने भी नगर को स्वच्छ रखने की शपथ ली और नियमित रूप से ऐसे अभियानों में भाग लेने की इच्छा जताई। यह अभियान न केवल स्वच्छता का प्रतीक बना, बल्कि सामुदायिक सहभागिता की मिसाल भी पेश की। यही है पुण्यश्लोका अहिल्याबाई के विचारों को सच्ची श्रद्धांजलि।

हिन्दुस्थान समाचार

   

सम्बंधित खबर