अजमेर मंडल सहित भारतीय रेलवे पर स्वच्छता ही सेवा अभियान जारी
- Admin Admin
- Sep 30, 2025

अजमेर, 30 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय रेलवे में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के निकट तरणताल परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजू भूतड़ा तथा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल की अध्यक्षा रिंकल भूतड़ा ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर पौधे लगाए। कार्यक्रम का आयोजन अजमेर मंडल के ईएनएचएम विंग द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देते हुए कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जूट के बैग भी वितरित किए गए।
अभियान की प्रमुख गतिविधियाँ: स्वच्छता शपथ, मित्र सुरक्षा शिविर, मैराथन, साइक्लोथॉन और वॉकथॉन,एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान, शून्य अपशिष्ट कार्यक्रम, पुनर्चक्रित उत्पादों की बिक्री, स्वच्छता संवाद एवं बैठकें, घर-घर जाकर जागरूकता अभियान, स्टेशनों व कॉलोनियों में श्रमदान,स्वच्छ खाद्य पहल, स्वच्छता संदेश प्रसार, प्रतियोगिताएँ (चित्रकला, निबंध, प्रश्नोत्तरी), प्रभात फेरी और नुक्कड़ नाटक आदि। यह अभियान 2 अक्टूबर तक जारी रहेगा, जिसमें रेलकर्मी और आमजन बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संतोष



