स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम को सभी मिलकर बनाएं सफल : प्रभारी मंत्री

--प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाभी का किया वितरण

प्रतापगढ़, 17 सितम्बर (हि. स.)। प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री परिवहन विभाग जनपद प्रभारी दयाशंकर सिंह ने मगंलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत तुलसीसदन हादीहाल में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारम्भ किया।

उन्हाेंने तुलसीसदन परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया एवं कहा कि सभी लोग एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाएं। लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के दिन भगवान विश्वकर्मा की जयन्ती है। जिन्होने प्राचीन भारत को बनाने का कार्य किया और आधुनिक भारत के निर्माता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी जन्म दिन है।

प्रभारी मंत्री ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश व प्रदेश की जनता के लिये अपने आपको समर्पित किये हुये हैं। सरकार की जितनी भी योजनायें संचालित हो रही है वह सभी पात्र व्यक्तियों को मिल रहा है। उन्होने कहा कि स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक मनाया जायेगा इस कार्यक्रम को सब लोग मिलकर सफल बनायें।

स्वच्छता हम सबके जीवन में महत्वपूर्ण है, जब व्यक्ति स्वच्छ रहेगा और वातावरण को स्वच्छ रखेगा तो देश आगे बढ़ेगा। साफ-सफाई हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है। यह हमारे जीवन की प्राथमिकता भी है, स्वच्छता जरूरी है कि क्योंकि साफ-सफाई से हम जीवन में आने वाली कई परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं। स्वच्छता सभी लोगों को अपनी दिनचर्या में अवश्य शामिल करना चाहिये। स्वच्छता के माध्यम से हर घर में शौचालय बना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लोगों को पक्का मकान मिल रहा है, जन-धन खाते के तहत लोगों के सीधे खाते में योजना का पैसा पहुॅच रहा है। उन्होने कहा कि सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास और सबका विश्वास के साथ जनपद का विकास हो रहा है।

विधायक सदर राजेन्द्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथगंज जीत लाल पटेल, शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के आठ लाभार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया जिनको तीनों किस्त का भुगतान कर दिया गया है। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 10 लाभार्थियों जिनके आवास पूर्ण हो गये हैं उनको चाभी का वितरण किया गया। प्रभारी मंत्री ने उपस्थित लोगों को स्वच्छता की शपथ भी दिलायी।

परियोजना निदेशक डीआरडीए दयाराम यादव ने बताया कि जनपद के जो लाभार्थी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण से वंचित थे उन्हें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जनपद के 1452 लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त के रूप में 40 हजार रूपये उनके खाते में हस्तान्तरित किये गये। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत ई-रिक्शा कूड़ा गाड़ी को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव, पूर्व विधायक धीरज ओझा , जिलाधिकारी संजीव रंजन, पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, जिला विकास अधिकारी कृष्ण कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी श्रीकान्त दर्वे सहित बहुत से लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/दीपेन्द्र तिवारी

हिन्दुस्थान समाचार / दीपेन्द्र तिवारी

   

सम्बंधित खबर