जैन समाज के दो लोगों ने 42.2 किलोमीटर मैराथन की पूरी, किया गया सम्मानित

रामगढ़, 20 जनवरी (हि.स.)। रामगढ़ शहर के दो मैराथन धावकों का जैन समाज ने सोमवार की शाम अभिनंदन किया है। श्री दिगंबर जैन समाज के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों ने समाज के पूर्व अध्यक्ष रमेश सेठी के आवास पर अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया। रमेश सेठी के दोनों पुत्रों विकास और अमित ने मुंबई में आयोजित टाटा मैराथन में 42.2 किलोमीटर की दूरी को पूर्ण किया। उनके रामगढ़ आने पर उनका हार्दिक अभिनंदन किया। समाज के लोगों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर समाज के सचिव योगेश सेठी ने बताया कि विकास एवं अमित सेठी की यह उपलब्धि उनकी निजी उपलब्धि न होकर समस्त समाज की उपलब्धि है। उम्र के इस पड़ाव में उनकी यह उपलब्धि समाज की नई पीढ़ी के लिए मिल का पत्थर साबित होगी।

समाज ऐसी प्रतिभाओं को प्रोत्साहन करने के लिए सदैव तत्पर है। इस अवसर पर अध्यक्ष राजेंद्र चूड़ीवाल, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाटनी, सचिव योगेश सेठी, कोषाध्यक्ष सौरव जैन, संजय सेठी, ललित चूड़ीवाल, मुनकी जैन, पदमचंद छाबड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

   

सम्बंधित खबर