सरकारी जमीन पर अतिक्रमण रोकने गए स्थानीय लोगों पर हमला
- Admin Admin
- Feb 10, 2025
![](/Content/PostImages/4241bf1289ff50d39ac5e1a558899e01_179775210.jpg)
मालदा, 10 फ़रवरी (हि.स.)।मालदा जिले के कोतवाली क्षेत्र के नीमसराय इलाके में एक स्थानीय क्लब पर सरकारी निजी जमीन पर कब्जे का का आरोप लगा है। आरोप है कि स्थानीय निवासियों ने इसे रोकने की कोशिश की तो उन पर हमला किया गया।
आरोप है कि क्लब के सदस्य रविवार रात हथियार लेकर घर में घुस आए और जान से मारने की धमकी दी। इस घटना के बाद सोमवार को इलाके में तनाव का माहौल व्याप्त है। इस घटना में इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस ने बाबू शेख नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
पुलिस और स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सरकारी खास जमीन महानंदा नदी के बगल में स्थित है। उस क्षेत्र में काफी पुराण हैप्पी नाम का एक क्लब है। आरोप है कि क्लब कुछ समय से सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। इस घटना को लेकर स्थानीय लोग भी इसको लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। रविवार रात फिर विवाद खड़ा हो गया। क्लब के कुछ सदस्यों ने भानु महालदार नामक एक स्थानीय व्यक्ति के घर पर भी हमला किया। भानु और उसके परिवार के सदस्यों की बुरी तरह पिटाई की गई। क्लब के सदस्यों के पास आग्नेयास्त्र और गोला-बारूद था।
आरोप है कि इस इलाके में रात के समय शराब और जुआ पार्टियां होती हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। दूसरी तरफ क्लब के अधिकारियों ने अपने खिलाफ लगे आरोपों से इनकार किया है।
आरोप है कि जब स्थानीय लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाया गया। सोमवार सुबह इस क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया। घटना की सूचना मिलने पर इंग्लिशबाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तलाशी लेने पर हैप्पी क्लब की तलाशी के दौरान एक पाइप गन और एक भुजाली बरामद की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गंगा