सीएम कप कबड्डी टूर्नामेंट 19मार्च से ठाणे में,गणेश नाईक करेंगे शुभारंभ
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

मुंबई ,17 मार्च ( हि. स.) । महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ की ओर से, ठाणे जिला कबड्डी संघ की मेजबानी में, विश्व सामाजिक संस्था और शारदा संकल्प प्रतिष्ठान के सहयोग से और ठाणे महानगरपालिका के सहयोग से, 72वीं प्रतिष्ठित पुरुष श्री कृष्णा ट्रॉफी और महिला टीम का आयोजन किया गया। पार्वतीबाई सांडव कप राज्य चैम्पियनशिप मुख्यमंत्री कप कबड्डी टूर्नामेंट-2025 के लिए चयन ट्रायल 19 मार्च से ठाणे में शुरू होंगे।
ठाणे शहर के कैडबरी जंक्शन पर जे. के. रासायनिक कंपनी के परिसर में छह मिट्टी के खेल के मैदानों पर बुधवार से 23 मार्च तक हर शाम कबड्डी का प्रदर्शन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में शीर्ष खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय कबड्डी चैम्पियनशिप के लिए महाराष्ट्र टीम से किया जाएगा, यह जानकारी आज एक पत्रकार सम्मेलन में विश्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष और भाजपा के ठाणे शहर जिला अध्यक्ष संजय वाघुले ने दी।
प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्य के वन मंत्री गणेश नाईक बुधवार शाम 6 बजे करेंगे। इस अवसर पर राज्य के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक, भाजपा विधायक संजय केलकर, विधायक निरंजन डावखरे और मनपा आयुक्त सौरभ राव उपस्थित रहेंगे। इस प्रतियोगिता के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री और राज्य कबड्डी संघ के अध्यक्ष अजीत पवार भी उपस्थिति दर्ज कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे।
ठाणे में आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता का प्रतीक चिन्ह तेंदुआ है। तो इस प्रतियोगिता की टैग लाइन है सांस कबड्डी, ध्यान कबड्डी, हमारी धरती, हमारा खेल... आइए गर्व के साथ कबड्डी खेलें... इस प्रतियोगिता में महाराष्ट्र राज्य के प्रत्येक जिले से पुरुष और महिला वर्ग में 31-31 टीमें, कुल 62 टीमें भाग लेंगी। इस टीम के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय चैम्पियनशिप के लिए महाराष्ट्र टीम से किया जाएगा। इसलिए इस प्रतियोगिता को लेकर उत्साह है। इससे पहले राज्य कबड्डी चैंपियनशिप 2014 में ठाणे में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता को अभूतपूर्व प्रतिसाद मिला। अब 11 साल बाद ठाणे के लोग एक बार फिर कबड्डी का आयोजन ठाणे में किया जा रहा है ।
इस टूर्नामेंट में कुल 868 पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे और इस टूर्नामेंट के लिए महाराष्ट्र राज्य कबड्डी संघ द्वारा 75 मैच अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। मैच अधिकारी राज्य कबड्डी संघ की तकनीकी समिति के तत्वावधान में स्क्रूटनी समिति के सहयोग से अपनी भूमिका निभाएंगे। पुरुष और महिला वर्ग के लिए छत्रपति पुरस्कार विजेता खिलाड़ियों और आयोजकों को राज्य संघ द्वारा चयन समिति के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। इस प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले 22 खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता प्रशिक्षण शिविर के लिए किया जाएगा तथा प्रशिक्षण के बाद इन खिलाड़ियों में से अंतिम 12 खिलाड़ियों की पुरुष एवं महिला टीम का चयन किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा