बारिश को देखते हुए मुख्यमंत्री ने राहत कार्य के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
- Admin Admin
- Mar 17, 2025

लखनऊ, 17 मार्च (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश के दृष्टिगत अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्य पर नज़र रखें और प्रभावित लोगों को मदद प्रदान करें।
मुख्यमंत्री ने यह निर्देश भी दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही की जा सके। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बीती रात और सोमवार की सुबह भी बारिश हुई है। गरज चमक के साथ हुई बारिश से कुछ जिलों से फसलों को नुकसान की खबर आ रही है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला