अजमेर में सहकार महाकुंभ 24 अगस्त को

हजारों दुग्ध उत्पादक करेंगे सरकार की नीतियों का विरोध

अजमेर, 7 अगस्त (हि.स.)। श्वेत क्रांति सहकार महाकुंभ का आयोजन 24 अगस्त को कच्छावा गार्डन, तबीजी (अजमेर) में दोपहर सवा बारह बजे होगा। इस महाकुंभ का नेतृत्व अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी करेंगे, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, टीकाराम जूली सहित कई बड़े नेता भाग लेंगे।

चौधरी ने बताया कि मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादन संबल योजना एवं मिड-डे मील योजना के सात माह से लंबित 320-320 करोड़ रुपये के भुगतान को लेकर सरकार का कथित उदासीन रवैया किसानों और पशुपालकों पर दोहरी मार साबित हो रहा है। अतिवृष्टि के कारण चारा संकट और आर्थिक तंगी से जूझ रहे किसानों को राहत नहीं मिल रही। उन्होंने बताया कि अगर समय रहते बकाया भुगतान, फसल बीमा, और चारा अनुदान नहीं मिला, तो राजस्थान का दूध उत्पादन जो कभी देश में पहले स्थान पर था, अब दूसरे से तीसरे स्थान पर खिसक सकता है। महाकुंभ में लगभग 25,000 दुग्ध उत्पादक, किसान, पशुपालक भाग लेकर सरकार को चेतावनी देंगे।

अजमेर सरस डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि डेयरी क्षेत्र वर्तमान में अनेक समस्याओं से जूझ रहा है। इनमें सरस डेयरी में 1 लाख लीटर दूध आवक में कमी होना, ढाई हजार पदों की भर्ती लम्बित होना, डेयरी को कृषि क्षेत्र में शामिल करने की मांग पर कोई निर्णय नहीं नहीं किया जाना, इंडियन डेयरी सर्विस कैडर की वर्षों से मांग लम्बित रहना, सेक्स सॉर्टेड सीमन की निशुल्क आपूर्ति की आवश्यकता को पूरा नहीं किया जाना, लावारिस सांडों से हो रहे सड़क हादसे पर नियंत्रण नहीं होना तथा नस्ल सुधार के प्रयास नाकाफी रहना शामिल हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर