सुरत, 06 दिसंबर (हि.स.)। इंडिगो एयरलाइंस की लगातार फ्लाइट रद्द और री-शेड्यूल होने के कारण गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर यात्रियों की हालत बहुत खराब हो गई है। खासकर दुबई जाने वाली फ्लाइट लगभग 5 से 6 घंटे तक री-शेड्यूल होने से यात्रियों को लंबे समय तक एयरपोर्ट के बाहर ही इंतज़ार करना पड़ा। एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश की अनुमति न होने के कारण यात्री बाहर ही बैठे रहे और कई लोग गर्मी व थकान से बहुत
अधिक परेशान नजर आए।
सूरत एयरपोर्ट पर बढ़ती भीड़ और इंडिगो की अव्यवस्थित सेवाओं को लेकर यात्रियों में भारी नाराज़गी देखी जा रही है। यात्रियों का कहना है कि बार-बार री-शेड्यूलिंग और बढ़ते किराए ने उनकी परेशानियों में इजाफा कर दिया है।
सूरत के दीपकभाई के कहा कि जो पिछले 10 साल से दुबई में नौकरी करते हैं, इमरजेंसी छुट्टी पर भारत आए थे। आज उन्हें दुबई वापस जाना था और उनकी फ्लाइट निर्धारित थी, किंतु लगातार री-शेड्यूल होने से वे बेहद परेशान हैं।
दीपकभाई ने आगे बताया, “मेरी छुट्टियाँ पूरी हो चुकी हैं। मुझे दुबई पहुँचना है ताकि मेरे साथ काम करने वाला एक साथी वहाँ से छुट्टी लेकर अपने गांव जाए, क्योंकि उसका शादी है। टिकट का रेट भी बहुत बढ़ गया है। जिस टिकट को मैंने 16,000 रुपये में लिया था, वह अब 45,000 रुपये दिखा रहा है। दस साल में पहली बार ऐसा हाल देखा है। एयरलाइन की तरफ से कोई सही जवाब भी नहीं मिल रहा।”
लंबे इंतजार के बीच दुबई जाने वाले कुछ युवाओं ने समय काटने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। फ्लाइट के लगातार विलंब से परेशान ये युवा एयरपोर्ट परिसर में ही ‘ यूएनओ’ गेम खेलते नजर आए। उनका यह दृश्य देखकर अन्य यात्री भी थोड़ी देर के लिए मुस्कुराए, लेकिन फ्लाइट की असमंजस भरी स्थिति को लेकर सभी में नाराज़गी साफ झलक रही थी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे



